मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को जानलेवा हमले के 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से आज छुट्टी मिल गई है। हाल ही में, देर रात सैफ और करीना कपूर खान के घर में चोर घुस आया था। चोर के साथ हाथापाई में ही सैफ घायल हो गए थे। घुसपैठिये ने उन पर चाकू से कई वार किए थे।
सैफ अली खान घायल हालत में अपने बेटे के साथ लीलावती अस्पताल गए थे। शरीर पर बुरी तरह चोट लगने के बावजूद अभिनेता ने हार नहीं मानी थी और उन्होंने ऑटो रिक्शा करके अस्पताल गए। अस्पताल में अभिनेता की सर्जरी हुई थी। हालांकि, अब अभिनेता एकदम ठीक हैं।
सैफ को लेने पहुंचीं करीना
पांच दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद आखिरकार सैफ अली खान अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। अभिनेता की हालत में सुधार देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है।
करीना कपूर खान अपने पति सैफ को लेने के लिए अस्पताल पहुंची थीं। अब आखिरकार अभिनेता अपने घर लौट आए हैं। सैफ अपने पुराने वाले घर में शिफ्ट हो गए हैं। वह और करीना पहले फॉर्चून हाइट्स बिल्डिंग में रहते थे।
क्या था मामला?
15 जनवरी की देर रात एक चोर सैफ अली खान और करीना के घर में घुस गया था। जेह की नैनी के मुताबिक, चोर कपल के छोटे बेटे के कमरे में था और जेह की ओर बढ़ रहा था कि तभी आवाज सुनकर सैफ अली खान आ गए। परिवार को बचाने के लिए वह चोर से भिड़ गए और इसी बीच उनकी रीढ़ की हड्डी समेत कई जगह चाकू से उसने हमला कर दिया।