संभल। उप्र के संभल के दीपा सराय स्थित समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर बिजली विभाग की टीम ने छापा मारा। यह कार्रवाई दो दिन पहले लगाए गए स्मार्ट मीटर की रीडिंग जांचने के लिए की गई। अधिकारियों ने सांसद के आवास की पहुंचकर छत पर चढ़कर बिजली कनेक्शन की पूरी जांच की।
न्यूज एजेंसी को दिए बयान में संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा, “बिजली चोरी के खिलाफ यह हमारा नियमित अभियान है। यह चेकिंग उसी के संबंध में है। ऐसे इनपुट थे कि उचित बिजली कनेक्शन और उसके एसओपी का पालन नहीं किया जा रहा था इसलिए हम इस संबंध में यहां हैं।”
संभल के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने कहा, “एक मीटर में 5.5 किलोवाट लोड दर्ज था। दूसरे मीटर की रीडिंग दूसरे अधिकारी ने नोट की थी, मैं उससे डेटा जुटाऊंगा।”
बिजली विभाग की टीम एएसपी श्रीशचंद के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह भारी पुलिस और आरएएफ जवानों के साथ दीपा सराय पहुंची। जहां बिजली विभाग के अधिकारियों ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को लगे स्मार्ट मीटिंग की रीडिंग ली और पूरे परिसर का मुआयना किया।
मीटरों को जांच के लिए भेजा गया
बता दें कि दो दिन पहले इनके आवाज से उखाड़े गए पुराने मीटर में रीडिंग नहीं मिली थी। उन मीटरों को जांच के लिए भेजा गया है। इसी क्रम में अधिकारी मीटर की रीडिंग लेने पहुंचे हैं। मंगलवार को सांसद के आवास पर पुराना मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया गया था।
पुराने मीटर की डिटेल निकाली गई तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आए। कई महीनों से उनका बिल जीरो आ रहा था। मीटर में एक भी यूनिट बिजली का इस्तेमाल नहीं हुआ था। उतारे गए मीटर की लैब टेस्टिंग कराई जागी। इसके लिए अधीक्षण अभियंता की ओर से लिखा गया है।