नई दिल्ली। विक्की कौशल की फिल्म छावा बीते दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा साम्राज्य पर राज करने वाले छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। संभाजी के किरदार में 36 साल के विक्की ने जान फूंक दी।
मराठी नोवेल छापा की हिंदी एडेप्टेशन लक्ष्मण उतेकर की फिल्म जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, तभी से इसकी तारीफ हो रही है।क्रिटिक्स और दर्शक विक्की कौशल की परफॉर्मेंस को खूब सराहना कर रहे हैं। विक्की की पत्नी कटरीना कैफ ने भी छावा देखी और अपना रिव्यू शेयर करने में देरी नहीं की।
छावा देखकर दंग हुईं कटरीना कैफ
कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करके पति विक्की कौशल की तारीफ की है। वह फिल्म के आखिरी 40 मिनट का सीन देखकर भी दंग रह गईं।
छावा का पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने पहले डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की तारीफ करते हुए लिखा, “छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करने के लिए बहुत ही उम्दा सिनेमाई और स्मारकीय काम किया है। लक्ष्मण उतेकर ने इस अविश्वसनीय कहानी को सबसे शानदार तरीके से बताया है।
मैं हैरान हूं। फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको दंग कर देंगे। मैंने पूरी सुबह इसे फिर से देखने की चाहत में बिताई। इस फिल्म के प्रभाव को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।”
कटरीना ने पति को कहा ‘गिरगिट’
छावा देखकर हैरान हुईं कटरीना कैफ ने पति की परफॉर्मेंस पर भी अपना रिएक्शन दिया है और उन्हें गिरगिट बुलाया है। कटरीना ने कहा, “विक्की कौशल आप वाकई आउटस्टैंडिंग हैं।
जब भी आप स्क्रीन पर आते हैं, हर शॉट, आप स्क्रीन पर जो तीव्रता लाते हैं, आप जिस तरह से अपने किरदारों में बदलते हैं, वह एक गिरगिट की तरह है। सहज और तरल। मुझे आप पर और आपकी प्रतिभा पर बहुत गर्व है।”
प्रोड्यूसर की भी हुईं दीवानी
आखिर में कटरीना कैफ ने छावा के प्रोड्यूसर दिनेश विजान को लेकर कहा, “दिनेश विजान, कहने को क्या है। आप एक सच्चे दूरदर्शी हैं।आप जिस पर विश्वास करते हैं, उसका सपोर्ट करते हैं और उसमें अपना विश्वास रखते हैं। प्रतिभा की एक नई राह बनाते हैं। पूरी कास्ट अद्भुत है। यह बड़े पर्दे के लिए एक फिल्म है। पूरी टीम पर गर्व है।”