तबाही देख गुस्से से चीखे इजरायली PM नेतन्याहू, दी धमकी, ‘ईरान को अब इसकी भारी कीमत चुकानी होगी’

3 Min Read
तबाही देख गुस्से से चीखे इजरायली PM नेतन्याहू, दी धमकी, ‘ईरान को अब इसकी भारी कीमत चुकानी होगी’

इजरायल और ईरान के बीच की जंग अब लगातार तेज होती जा रही है। रविवार को दोनों तरफ से कई हमले किए गए। इस जंग से दोनों देशों को भीषण नुकसान हो रहा है। इजरायल ने आरोप लगाया है कि ईरान अब उसके रिहायशी इलाकों में मिसाइल दाग रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान के मिसाइल हमले में तबाह हुए बैट याम शहर का दौरा किया और ईरानी मिसाइलों में ढेर हुई शहर की इमारतों का जायजा लेते हुए नेतन्याहू ने ईरान को सीधे चेतावनी दी कि इस तबाही की अब उसे भारी कीमत चुकानी होगी। इजरायल का बैट याम शहर तेल अवीव के नजदीक है।

नेतन्याहू ने दी चेतावनी

बैट याम शहर की तबाही देखकर नेतन्याहू ने कहा कि महिलाओं और बच्चों सहित निर्दोष नागरिकों की हत्या करने पर ईरान को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी। नेतन्याहू ने कहा, ईरान जानबूझकर इजरायल के रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। इसका अब हम उचित जवाब देंगे। हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे और भीषण तरीके से अब हमला करेंगे।

अगर इनके पास न्यूक्लियर बम होता तो…

नेतन्याहू ने सख्त लहजे में कहा कि इजरायल के लिए यह जंग अस्तित्व की लड़ाई है क्योंकि ईरान का परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम इजरायल के लिए दोहरी विनाशकारी धमकी है। उन्होने शहर की तरफ दिखाते हुए कहा- देखिए, रिहायशी इलाकों को कितना नुकसान पहुंचाया गया है, अगर इनके पास परमाणु बम होते तो क्या होता। ऐसे में हम अब अपनी रक्षा करने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतमार बेन ग्विर ने भी बैट याम शहर का दौरा किया है।

बता दें कि इजरायल और ईरान के बीच 13 जून से ही युद्ध जारी है और अब ये बढ़ता जा रहा है। इजरायल ने 13 जून को ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। उसका दावा है कि रविवार को उसने 2,300 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्वी ईरान में माशाद एयरपोर्ट पर हमला किया था। वहीं, ईरान का दावा है कि उसने इजरायल के तीन लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और दो पायलटों को बंधक बना लिया है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version