शाहजहांपुर के एक मोहल्ले में कोचिंग से लौट रहीं चार छात्राओं के साथ छेड़खानी की गई। आरोपियों ने सरेराह छात्राओं का दुपट्टा पकड़ा और उठा ले जाने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी दो पुत्रियां और दो भतीजी एक कोचिंग में पढ़ती हैं। चारों एक साथ कोचिंग जाती हैं। चारों छात्राएं रविवार को दोपहर घर लौट रही थीं। तभी रास्ते में एक मोहल्ले में दुकान पर बैठे चार युवक उन्हें देखकर अश्लील हरकतें करने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने दो छात्राओं का दुपट्टा पकड़ लिया और कहने लगे कि उठा ले चलो 20-25 लाख रुपये खर्च कर मामला निपटा लेंगे।
थाने के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में थाना रामचंद्र मिशन अंतर्गत मोहल्ला मिश्रीपुर निवासी फूल मियां, सरताज, हुसैन और सादमान के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

