शाहजहांपुर के जलालाबाद में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में उपयोग आने वाली सामग्री चोरी कर बेचे जाने के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। दो आरोपी व एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है।
गंगा एक्सप्रेसवे की निर्माण कंपनी एचजी इंफ्राटेक में कार्यरत प्रयागराज के थाना कछाना निवासी रुपेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि एक्सप्रेसवे के निर्माण में उपयोग आने वाली सुरक्षा प्लेटें व सात बोरी लोहे के जेहुक, क्लिप आदि कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी हो गए। पुलिस ने जांच शुरू करते थाना अल्हागंज के गांव मुड़िया खुर्द निवासी प्रभात मिश्रा व पास के ही गांव चौकी आजमपुर निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से पूछताछ के आधार पर बारहपत्थर चौराहा पर कबाड़ का काम करने वाले मनोज के यहां से सामान बरामद कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वह लोग घर का खर्च चलाने को गंगा एक्सप्रेसवे से सामान चोरी कर कबाड़ी को बेचकर रुपयों का बंटवारा कर लेते थे। पुलिस ने 104 सेफ्टी प्लेट व सात बोरी में भरा लोहे के जेहुक, क्लिप व नटबोल्ट आदि बरामद किए हैं।