नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने शपथ ली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने उन्हें शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद लवली दिल्ली विधानसभा पहुंचे। जहां वे स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराई।
इसके बाद दिल्ली की मुख्मंत्री रेखा गुप्ता ने शपथ लेने के बाद अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली के प्रति समर्पण का संकल्प! आज दिल्ली विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली।
शालीमार बाग मेरी कर्मभूमि है, लेकिन दिल्ली का हर नागरिक मेरा परिवार है। पूरे प्रदेश के विकास और जनसेवा के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। पीएम नरेंद्र मोदी जी के विजन से प्रेरित होकर, एक विकसित दिल्ली के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगी।
वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम और PWD मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हम देश की राजधानी दिल्ली को न केवल विकसित राजधानी बनाएंगे
बल्कि विश्व की सर्वश्रेष्ठ राजधानी के रूप में स्थापित कर हर दिल्ली वासी की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। आप सभी के विश्वास और समर्थन के लिए हृदय से अभिनंदन एवं धन्यवाद।