नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला टी20I मैच आज 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SKY) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने रिपोटर्स के कई सवालों के जवाब दिए।
SKY ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में क्या कहा?
सूर्यकुमार यादव से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि उनका गेम प्लान क्या है, तो उन्होंने कहा कि सारे सीक्रेट इधर ही बता दूं क्या। मैं बस अपने खेल का मजे ले रहा हूं। हमें एक टीम तैयार करनी है। हम एकजुटता के साथ खेलना चाह रहे हैं। यही हमारे कोच गौतम गंभीर और मेरा फोकस है।
हालांकि उनके डिप्टी अक्षर पटेल सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना चाहते हैं। ऑलराउंडर ने कहा कि साल 2024 सीमित ओवरों के क्रिकेट में मेन इन ब्लू के लिए अच्छा रहा और उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी उसी तरह से आगे बढ़ पाएंगे।
अक्षर ने आगे कहा,”एक साल में विश्व कप आ रहा है, इसलिए हम उससे पहले कैसे आगे बढ़ते हैं, हम इसे अभी से आजमाना चाहते हैं। यही मुख्य लक्ष्य है।
गति एक बड़ी चीज है क्योंकि अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं, तो आप इसे जारी रख सकते हैं। हमने 2024 को अच्छे से समाप्त किया, इसलिए हम इस श्रृंखला में भी गति को जारी रखना चाहते हैं।”
देखें सीरीज का पूरा शेड्यूल
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 22 जनवरी को, जबकि दूसरा मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 28 जनवरी, चौथा मैच 31 जनवरी जबकि आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा।