Varanasi News: राजघाट पुल पर यात्रियों का आवागमन शुरू, पीपा पुल बनने के बाद होगी मरम्मत; वजह जान लें

2 Min Read
Varanasi News: राजघाट पुल पर यात्रियों का आवागमन शुरू, पीपा पुल बनने के बाद होगी मरम्मत; वजह जान लें

राजघाट पुल पर मरम्मत का काम शुक्रवार को उत्तर रेलवे की आपत्ति पर पीडब्ल्यूडी को रोकना पड़ा। शनिवार से पुल यात्रियों के लिए शुरू हो गया। पुल के बंद होने से शुक्रवार को पड़ाव-रामनगर मार्ग और रामनगर-सामनेघाट पुल, सामनेघाट-नगवा मार्ग, लंका चौराहा सुबह से शाम तक यातायात के दबाव में रहा। विश्वसुंदरी पुल समेत हाईवे पर भी रह-रहकर जाम राहगीरों को झेलना पड़ा। डाफी टोल प्लाजा और अखरी बाईपास से चितईपुर मार्ग तक दबाव रहा। किसी तरह लोग वाराणसी से पीडीडीयूनगर और पीडीडीयूनगर से वाराणसी का सफर कर रहे हैं। 23 दिसंबर की रात से राजघाट पुल के दोनों छोर नमो घाट और पड़ाव चौराहे पर बैरिकेडिंग की गई है।  

24 और 25 दिसंबर को मरम्मत कार्य किया गया, लेकिन शनिवार सुबह कार्य नहीं शुरू हो पाया। कर्मचारियों ने बताया कि अगले आदेश तक काम रोकने के लिए कहा गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि उत्तर रेलवे की आपत्ति के कारण मरम्मत कार्य को रोका गया। जल्द ही कार्य शुरू होगा।

राजघाट पुल बंद होने से चंदौली, मिर्जापुर से आवाजाही करने वालों के लिए दिक्कत है। वाहनों के अत्यधिक दबाव से रामनगर चौराहा चोक है। रामनगर किला मार्ग से सामनेघाट पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही के चलते जाम लग रहा है। 15 से 20 मिनट की दूरी तय करने में 40 से 50 मिनट लग रहा है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version