मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। आज दिनांक 19 मार्च को उप्र रायबरेली जनपद के अब्दुल सत्तार खान महाविद्यालय खीरों में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रथम चक्र में विकास खंड के 75 विद्यालयों के अध्यक्ष एवं सचिव की उपस्थिति में संदर्भ दाताओं द्वारा एसएमसी की संरचना गठन कार्यकाल सामाजिक एवं आर्थिक दायित्वों निपुण भारत मिशन एवं गुणवत्ता शिक्षा, बालिका शिक्षा, प्री प्राइमरी एजुकेशन समग्र शिक्षा का सोशल ऑडिट के संबंध में प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला के दौरान अनेक शिक्षकों एवं अध्यक्षों के द्वारा एसएमसी में किए गए कार्यो, विद्यालय प्रबंध समिति की महत्ता एवं आवश्यकता पर अपने अनुभवों को साझा किया गया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी खीरों मुकेश कुमार द्वारा विद्यालय स्तर पर नियमित मासिक बैठक का आयोजन, शारदा कार्यक्रम का क्रियान्वयन, cwsn बच्चों का विशेष प्रशिक्षण एवं नामांकन, सोशल ऑडिट, ऑपरेशन कायाकल्प में smc के कार्य एवं दायित्व के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित समस्त अध्यक्षों से नवीन शैक्षिक सत्र में स्कूल चलो अभियान, नवीन नामांकन, स्वच्छता एवं एमडीएम में सहयोग हेतु आग्रह किया गया।
इस अवसर पर संदर्भदाता संजय सिंह, ARP रमेश शाश्वत, ARP अमित बाजपेई, ARP शुभम पटेल, सहायक अध्यापक मनोज गुप्ता, प्रधानाध्यापक राजन तिवारी, श्याम शरण यादव, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।