बरेली के इज्जतनगर और बारादारी थाना पुलिस ने रविवार रात झारखंड से अफीम लाकर पंजाब सप्लाई करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर आरोपी जेल भेज दिए गए।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि बारादरी थाने के दरोगा कुशलपाल और अखिलेश उपाध्याय पुलिस टीम के साथ रविवार को गश्त कर रहे थे। सूचना पर पुलिस विकास भवन के पीछे खंडहर में पहुंची। वहां अंधेरे में बैठे तीन लोगों को पकड़ लिया। तीनों ने अपने नाम कृष्ण कुमार उर्फ आशू निवासी मिलक मझरा थाना भमोरा, तेजपाल निवासी खुर्द फरीदपुर और ताराचंद निवासी ताल गौंटिया थाना फरीदपुर बताया।
सूचना पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। तीनों के पास से पुलिस ने 2 किलो 28 ग्राम अफीम, दो मोबाइल और 3910 रुपये बरामद किए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।
सीओ तृतीय ने बताया कि तीनों ने अफीम झारखंड के राहुल से मंगाई थी। राहुल झारखंड से अलग-अलग ट्रेनों में सवार होकर माल बरेली पहुंचाता है। इस बार किसान एक्सप्रेस से वह माल लाया गया था। स्टेशन पर ही तीनों ने राहुल से अफीम लेकर उसका पेमेंट कर दिया था। राहुल दूसरी ट्रेन से झारखंड वापस चला गया।
ट्रक में छिपाकर ले जाते थे अफीम
पकड़े गए लोगों में फरीदपुर ताल गौंटिया निवासी ताराचंद ट्रक ड्राइवर है। वह किराना व्यापारी का ट्रक चलाता है। जब भी ताराचंद ट्रक से किराना का माल लेकर पंजाब जाता था, तभी तीनों उसमें अफीम भी छिपाकर ले जाते थे। पंजाब के तस्करों को महंगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाते थे।
झारखंड से सस्ती अफीम मंगाकर उसमें धूपबत्ती, पावर पाउडर आदि मिलाकर उसकी मात्रा बढ़ा लेते हैं और पंजाब ले जाकर बेच देते हैं। पंजाब के लुधियाना में हाईवे किनारे स्थित वाहे गुरु ढाबे पर पंजाब के तस्करों को डिलीवरी देनी थी। इससे पहले पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
यहां से दो तस्कर पकड़े गए
इज्जतनगर थाना पुलिस व एसओजी ने रेलवे की मॉर्डन कॉलोनी रोड के किनारे से चंद्रपुर बिचपुरी थाना बिथरी चैनपुर निवासी अरविंद कुमार व थाना शाही के गांव गौहाना निवासी हरप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। इनसे एक किलो 530 ग्राम अफीम व दो मोबाइल और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वह लोग झारखंड राज्य से अच्छी क्वालिटी की अफीम खरीदकर लाते हैं। बरेली लाकर इसमें केमिकल मिलाकर और इसकी मात्रा बढ़ाकर पंजाब ले जाते हैं। वहां अच्छे दाम पर चलते फिरते ग्राहकों को बेच देते हैं।