नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी को समर्थन देने का ऐलान किया। नीतीश ने भरोसा दिलाया कि वे सब दिन पीएम नरेंद्र मोदी और NDA के साथ रहेंगे।
हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे
नीतीश कुमार ने कहा कि 10 साल से पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं। हमलोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। अगली बार जब आइएगा तो न इस बार हम देखे हैं कि कुछ इधर-उधर जीत गया है अगली बार वो सब हारेगा।
बिना मतलब का बात बोल-बोलकर क्या किया है, उनलोगों ने आज तक कोई काम नहीं किया है, देश की कोई सेवा नहीं की है। इस मौका के बाद आगे उनलोगों के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगा। बिहार और देश और बहुत आगे बढ़ेगा।
सबलोग ठीक हैं सबलोग मिलकर साथ चलेंगे। हम पूरा आपके साथ रहेंगे। मेरा आग्रह यही है कि जल्दी से जल्दी आपका काम शुरू हो जाए। आज ही शपथ हो जाता तो अच्छा होता। आपको जब इच्छा हो, जब भी हो जितना तेजी से काम हो उतना अच्छा होगा। आपके नेतृत्व में सबलोग काम करेंगे, हम सबलोग इनके साथ रहेंगे एकसाथ होकर जो कुछ भी करेंगे इनकी बात को मानकर आगे चलेंगे।
बिना नाम लिए आरजेडी पर भी हमला बोला
नीतीश कुमार ने गारंटी देते हुए कहा- अब हम हमेशा साथ रहेंगे। इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए आरजेडी पर भी हमला बोला। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बार जब आप बिहार आएंगे तो जो इधर-उधर जीता है, अगली बार सब हारेंगे। नीतीश ने हंसते हुए कहा कि सबलोग मिलकर चलेंगे। आपके साथ रहेंगे। आप देश को आगे बढ़ाएंगे, खुशी की बात है। आपके नेतृत्व में सभी चलेंगे।
चंद्रबाबू नायडू ने भी की खूब प्रशंसा
टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का अनुमोदन करते हुए उनकी खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मैं करीब 40 वर्षों से राजनीति में हूं। मैंने अभी तक इतना विजनरी लीडर नहीं देखा है। उन्होंने यह भी कहा है कि उन्होंने 10 वर्षों में भारत को बुलंदियों पर पहुंचाया। आगे भी वह ऐसा करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत के पास यह सुनहरा मौका है। भारत सबसे अधिक विकास दर से आगे बढ़ रहा है। आज पूरी दुनिया हमारे तरफ देख रही है। मैं पूरे गर्व के साथ पीएम मोदी के नाम का समर्थन इस महान देश के प्रधानमंत्री के लिए करता हूं। उनकी अगुवाई में सबका साथ, सबका विकास होगा और भारत विकसित देश बनेगा। टीडीपी का रिश्ता भाजपा के साथ बहुत पुराना है। एंटी रामाराव के समय हम एनडीए के साथ रहे हैं।
बता दें कि NDA संसदीय दल की बैठक में आज राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, नितिन गडकरी सहित NDA के तमाम नेताओं ने उनके नाम का समर्थन और अनुमोदन किया।