लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने शुक्रवार को यूपी की दो और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने कौशांबी और कुशीनगर से उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। कौशांबी से जहां पुष्पेंद्र सरोज को टिकट दिया है तो वहीं कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को प्रत्याशी बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों पर सपा-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है, जिसमें सपा 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सपा के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने वाली अपना दल कमेरावादी पार्टी अखिलेश यादव से अलग हो गई है। कुछ सीटों को लेकर बात नहीं बनने के बाद पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव का साथ छोड़ दिया है।
बीजेपी की ओर से कौशांबी से तीसरी बार विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, बीजेपी ने कुशीनगर लोकसभा से दूसरी बार विजय दुबे को प्रत्याशी बनाया है। बीजेपी ने 2009 के लोकसभा में भी प्रत्याशी बनाया था, लेकिन इस चुनाव में उनका हार मिली थी। सपा छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी कुशीनगर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।