संभल। उप्र के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर लगातार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद अन्य लोगों के साथ सांसद और उनके पिता के खिलाफ भी हिंसा भड़काने के आरोप में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी।
अब उनके दीपा सराय में बन रहे मकान को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में पहले उन्हें नोटिस दिया गया है। गौरतलब है कि संभल जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद 19 नवंबर को मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान सपा सांसद मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस द्वारा समझाकर सर्वे कराया गया था। इसके बाद उनके द्वारा भड़काऊ बयान जारी किए जाने के आरोप में पुलिस ने 24 नवंबर को भड़की हिंसा में सांसद का नाम जोड़ा था।
प्रशासन ने जारी किया नोटिस
यही नहीं उनके पिता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। अब 5 नवंबर को जिला प्रशासन की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया गया है, जिसमें 12 नवंबर को उन्हें विनियमित क्षेत्र के कार्यालय में स्वयं या प्रतिनिधि को पेश करने के लिए कहा गया है।
नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि बिना नक्शा पास कराए ही निर्माण कराया गया है अगर नोटिस का जवाब 7 दिन के अंदर संतोषजनक नहीं मिला तो निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
जियाउर्रहमान ने जारी किया बयान
इधर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि 24 नवंबर को 5 लोगों की हत्या कर दी गई और अब पुलिस मुसलमानों में भय पैदा कर रही है। जुल्मों सितम की सारी हदें पार हो रही है, महिलाओं और मासूमों को भी नहीं बख्शा जा रहा है।