लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर उप्र परिवहन निगम (UPSRTC) ने यात्रियों को बड़ा उपहार दिया है। 25 दिसंबर से वातानुकूलित जनरथ व शताब्दी बसों का किराया 20 प्रतिशत कम किया जा रहा है। ताकि आम यात्री ठंड के मौसम में एसी बसों में सुखद यात्रा कर सकें।
जिन यात्रियों की एसी जनरथ व शताब्दी में 100 किलोमीटर की यात्रा 163 रुपये में हो रही थी, उन्हें अब 145 रुपये ही किराया देना होगा। एसी बसों के किराए में कमी शीतकाल यानी ठंड के मौसम में लागू रहेगी। बाद में पहले की तरह किराया लिया जाएगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित बस सेवाओं को जन उपयोगी बनाने के लिए परिवहन निगम ने बड़ी पहल की है। इससे यात्रियों को कम किराए पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा।
एसी बसों में बढ़ेगी यात्रियों की संख्या
उल्लेखनीय है कि रोडवेज की साधारण बसों का किराया 1.30 रुपये प्रति किलोमीटर प्रति यात्री है, यानी 100 किलोमीटर की यात्रा करने वाले को 130 रुपये किराया देना पड़ता है।
अब सामान्य बसों के यात्री 15 रुपये अधिक देकर एसी बसों से यात्रा कर सकते हैं। निगम का मानना है कि इस कदम से निगम की एसी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
750 एसी बसों का किराया हुआ कम
इतना ही नहीं, महाकुंभ 2025 पर आने जाने के लिए इन एसी बसों की विशेष मांग की जाएगी। उत्तर प्रदेश में 608 जनरथ, 75 पिंक व 50 से अधिक शताब्दी बसें हैं, यानी कि कुल मिलाकर 750 एसी बसों में किराया कम किया गया है। हालांकि बाकी बसों का किराया वैसा ही रहेगा। उनमें कोई कमी या बढ़ोतरी नहीं की गई है।
ऐसे लिया जाएगा किराया
वातानुकूलित 3X2 जनरथ बस में 163 रुपए किराया था जिसे घटाकर 145 रुपए कर दिया गया है। वहीं एसी 2X2 जनरथ बस का किराया 193 रुपए था जिसे कम करके 160 रुपये कर दिया गया है। बता दें कि परिवहन निगम ने पिछले साल स्पेशल विंटर डिस्काउंट के तहत सभी वातानुकूलित बसों में 10 प्रतिशत किराया घटाया था।
किराये में यह कमी 16 दिसंबर से 28 फरवरी 2024 तक प्रभावी रही थी। होली के समय एसी बसों में स्पेशल विंटर डिस्काउंट जारी रखा गया था। इस बार अनुबंधित डीलक्स, वाल्वो आदि बसों में किराया कम नहीं किया गया है।