नई दिल्ली। शेयर बाजार मंगलवार को फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार करते दिखे। सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स 226.62 (0.29%) अंकों की बढ़त के साथ 77,244.17 के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में यह 77,326.80 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।
दूसरी ओर, निफ्टी 78.91 (0.34%) अंकों की बढ़त के साथ 23,544.50 पर कारोबार करता दिखा। बाजार खुलने के बाद यह 23,573.85 के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान आईटी शेयरों में बढ़त से बाजार में मजबूती मिली।
डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया
घरेलू बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सात पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.48 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने का दबाव स्थानीय मुद्रा पर पड़ा, हालांकि विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने उसे समर्थन दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.52 प्रति डॉलर पर खुला।
शुरुआती सौदों के बाद 83.48 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.55 पर बंद हुआ था। सोमवार को बकरीद के मौके पर बाजार बंद थे।
फिच रेटिंग्स ने भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर किया7.2%
उधर, फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 7.2% कर दिया गया है। रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त के साथ 83.52 पर पहुंच गया।