नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत करते हुए ओपन हुआ है। भारतीय सूचकांक नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं। बीएसई सेंसेक्स की ही बात करें तो यह इंडेक्स 204.29 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 82,570.06 पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी सूचकांक 67.60 अंक या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 25,303.50 पर पहुंच गया है। खबर लिखे जाने तक करीब 1960 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 792 शेयरों में गिरावट आई और 161 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीते दिन कैसा रहा था शेयर बाजार
बीते कारोबारी दिन 30 अगस्त को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर खुले थे। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच आई शानदार तेजी से निवेशकों को फायदा हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 311 और निफ्टी 93 अंक चढ़कर कारोबार कर रहे थे।
इसके बाद कारोबार के अंत में शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ । शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक में शानदार तेजी के साथ खुले और अंत में उच्चतम स्तर को छू गए।
सेंसेक्स 231.16 अंक या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 82,365.77 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 83.95 अंक या 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 25,235.90 अंक पर बंद हुआ।