नई दिल्ली। भूकंप के झटकों से आज सोमवार सुबह पूरा दिल्ली-एनसीआर कांप उठा। जिस समय भूकंप आया, उस समय अधिकतर लोग सो रहे थे, कुछ ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे थे और कुछ घर से निकल चुके थे। इस दौरान लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए तो वे पूरी सहम गए।
हालांकि, गनीमत रही कि भूकंप के झटके कुछ ही सेकंड तक महसूस किए गए। जिस वजह से किसी तरह की जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं आई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह करीब 5 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन से पांच किलोमीटर नीचे थी और भूकंप की तीव्रता 4.0 मैग्रीट्यूड मापी गई। बताया गया कि भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौलाकुआं में था।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के दुकानदार अनीश ने कहा कि सब कुछ हिल रहा था। ग्राहक चिल्लाने लगे थे। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे झटके पहले कभी नहीं महसूस किए हैं।
दिल्ली में क्यों आते हैं अधिक भूकंप?
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में कई अन्य फॉल्ट भी हैं। हिमालय के करीब होने की कारण भी यहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है।
दिल्ली के आसपास महेंद्रगढ़-देहरादून फॉल्ट, मुरादाबाद फॉल्ट, सोहना फॉल्ट, ग्रेट बाउंड्री फॉल्ट, दिल्ली-सरगोधा रिज, यमुना नदी रेखाखंड, गंगा नदी रेखाखंड मौजूद हैं। इस वजह से भी भूकंप का खतरा अधिक होता है।
पीएम ने की शांति की अपील
भूकंप के तेज झटकों के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से शांत रहने की अपील की। पीएम ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने और संभावित झटकों के लिए सतर्क रहने की अपील। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।