वाराणसी। वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज (यूपी कॉलेज) स्थित मजार में नमाज पढ़ने वालों की शुक्रवार को भीड़ उमड़ी। इसे वक्फ बोर्ड का एक नोटिस इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने का परिणाम मानते हुए पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया। पुलिस की तेज होती हरकत और पीएसी की तैनाती को देख नमाज अदा करने पहुंचे लोग शांति से गए और लौट आए।
सामान्य दिनों में 15 से 20 लोगों के नमाज करने के सापेक्ष संख्या कई गुना बढ़ने पर नाराज कालेज छात्रों ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डा. के एजिलरसन और एडीएम सिटी आलोक वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों ने कहा कि यह कालेज परिसर है न कि नमाज स्थल। इसे धर्म, जाति से ऊपर कालेज ही बना रहने दिया जाए। प्रशासन ने ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगाया तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। एडीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी विदुष सक्सेना फोर्स के साथ पहुंच गए थे।
2018 का मामला, दिया जा चुका है जवाब
कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डीके सिंह ने बताया कि जब से वक्फ बोर्ड का नोटिस कालेज को देने का मामला इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है, तब से मजार पर नमाजियों की संख्या बढ़ी है। वर्ष 2018 में एक नोटिस कालेज प्रशासन को मिला था, जिसका 15 दिनों में साक्ष्य के साथ जवाब दिया जा चुका है।
वर्तमान में कोई कोई नोटिस कालेज प्रशासन को नहीं मिला। यह शिक्षण संस्थान है, पूर्व में 15-20 नमाजी मजार पर पहुंचते थे, जिसमें अप्रत्याशित इजाफा ठीक नहीं है। कालेज परिसर में ऐसी गतिविधियां स्वीकार्य नहीं होंगी।
जनपद में रहा अलर्ट
22 नवंबर को मस्जिद में सर्वे के दौरान संभल में हुए बवाल के दृष्टिगत पुलिस शुक्रवार को नमाज के दौरान जनपद में अलर्ट रही। शहर में ज्ञानवापी के अलावा बजरडीहा, लल्लापुरा, नई सड़क, मदनपुरा, बेनियाबाग आदि क्षेत्रों में मस्जिद के इर्दगिर्द पुलिस सतर्क रही।