सुल्तानपुर। यूपी के बहुचर्चित सुल्तानपुर जूलरी शॉप डकैती कांड में शामिल एक और अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। सुल्तानपुर पुलिस ने एनकांउटर के दौरान बदमाश अजय यादव को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। अजय यादव के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
इससे पहले इस डकैती में शामिल रहे एक लाख के इनामी मंगेश यादव को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया था। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसे फर्जी एनकाउंटर करार देते हुए योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था।
बता दें कि गत 28 अगस्त को सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में मौजूद आभूषण की दुकान में डाका डाला गया था। पुलिस इस मामले में पांच बदमाशों को अरेस्ट कर चुकी है।
इनके नाम अरविंद यादव, विवेक सिंह, अजय यादव, दुर्गेश सिंह और विनय शुक्ला है। छठे बदमाश मंगेश यादव को एनकाउंटर में मारा जा चुका है। इनके पास से लूटे गए 2 किलो 700 ग्राम सोने के जेवरात बरामद हो चुके हैं।
मंगेश यादव एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच
बता दें कि मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में डीएम कृतिका ज्योत्सना ने जांच के आदेश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला ने बताया कि लंभुआ एसडीएम विदुषी सिंह को जांच सौंपी गई है और 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगेश के परिजनों से मिले थे अखिलेश
कुछ दिन पहले मंगेश यादव के परिवारीजनों से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुलाकात की। परिवारीजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घर से उठाकर फर्जी एनकाउंटर किया। अखिलेश ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।
अखिलेश ने कहा कि इस प्रकरण की गहन जांच और सख्त कार्रवाई ही कानून-व्यवस्था में जनता के खोए हुए विश्वास को वापस ला सकती है। भाजपा ने शासन-प्रशासन का नैतिक आधार खो दिया है।