चेन्नै। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विदेशी नागरिकता मसला उठाया है। इस बार उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया है। स्वामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि मोदी और शाह राहुल गांधी को क्यों बचा रहे हैं, जबकि वे विदेशी नागरिक हैं,
जिन्होंने 2003 में ब्रिटिश नागरिकता हासिल की है और लंदन में बैक ऑप्स नाम की कंपनी शुरू की है। उनकी भारतीय नागरिकता अमान्य है। अगर मोदी उन्हें बचाना जारी रखते हैं तो मुझे उनके खिलाफ केस दर्ज करना पड़ेगा।
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट के साथ 2019 में गृह मंत्रालय के विदेश विभाग की ओर से जारी लेटर भी जारी किया है। यह लेटर स्वामी की शिकायत के आधार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लिखा गया था, जिसमें उनसे सफाई मांगी गई थी।
क्या सोनिया गांधी कर रही हैं ब्लैकमेल
एक अन्य ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लंदन में फाइल किए गए इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी भी अटैच किया है। इसमें भी उन्होंने राहुल गांधी के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की घेराबंदी की है। स्वामी ने लिखा है कि यह राहुल गांधी की ओर से ब्रिटिश नागरिक के रूप में ब्रिटिश सरकार को दाखिल किया गया वार्षिक रिटर्न है।
क्या सोनिया की ओर से मोदी को कार्रवाई न करने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है? सुब्रमण्यम स्वामी ने इनकम टैक्स रिटर्न की तस्वीर लगाई है, उसमें बताया गया है कि लंदन की कंपनी बैक आप्स राहुल गांधी के शेयर हैं।
राहुल गांधी का पता 51, साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैंपशायर बताया गया है। रेकॉर्ड के मुताबिक, राहुल गांधी ने खुद को ब्रिटिश नागरिक और कंपनी का डायरेक्टर बताया है । इस डॉक्युमेंट पर उनकी जन्मतिथि 19-6-1970 लिखी है।
This is Rahul Gandhi’s Annual Return filed with the British Government as a British citizen. Is Modi blackmailed by Sonia to not take action? pic.twitter.com/iz5YLJtmIC
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 10, 2024
पहले भी नागरिकता का सवाल उठा चुके हैं स्वामी
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी पहले भी 2017 में राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठा चुके हैं। अब उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर इसकी जांच की मांग की थी। अब बीजेपी नेता कार्रवाई नहीं करने के लिए नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोला है।
Here is what Home Ministry wrote to Rahul Gandhi when Rajnath Singh was HM. Modi replaced Rajnath after that and put Amit Shah as HM, who has sat on it since then. pic.twitter.com/87EHUDaiy4
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 10, 2024