नई दिल्ली। एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज बीते समय में टाला गया है, जिसकी वजह से मूवी कानून पचड़े में फंस गई। बढ़ते विवाद के बाद कोर्ट में इसकी रिलीज को लेकर फैसला होना है। इस बीच कंगना रनौत की इस फिल्म को एक और लीगल नोटिस मिल गया है।
क्या है पूरा मामला
6 सितंबर को कंगना रनौत की इमरजेंसी को रिलीज किया जाना था लेकिन सिख सुमदाय की आपत्ति के चलते फिल्म की रिलीज को टाला गया और मामला कोर्ट में चला गया। इसके बाद अब चंडीगढ़ डिस्ट्रिक कोर्ट के एक अधिवक्ता की तरफ से इमरजेंसी को लेकर लीगल नोटिस जारी किया गया है।
दरअसल, चंडीगढ़ न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रहे रविंदर सिंह बस्सी ने इमरजेंसी को लेकर आपत्ति जताई है। उनके आरोप के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म में सिख समुदाय की छवि के साथ छेड़छाड़ की गई है और उसे खराब तरीके से पेश किया गया है।
इस तरह से कंगना की फिल्म की मुसीबत और बढ़ गई हैं और इमजरेंसी की रिलीज को लेकर फिलहाल तलवार लटकी हुई है। मालूम हो कि सेंसर बोर्ड की तरफ से रिलीज से 4 दिन पहले इमरजेंसी को पोस्टपॉन किया गया था।
आज होनी है सुनवाई
आज 18 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट में कंगना रनौत की इमरजेंसी के कानूनी विवाद को लेकर सुनवाई होनी है। ऐसे में हर किसी की नजर इस बात की टिकी हुई है कि क्या इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिल सकता है और ये फिल्म कब तक रिलीज की जा सकती है। बता दें कि इस मूवी में कंगना ने बतौर एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है।