सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे पांचवें और अंतिम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) टेस्ट ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। पहले दिन टी ब्रेक के समय 47, 566 दर्शक मैच देखने के लिए मौजूद रहे।
यह 1976 के बाद यह पहली बार हुआ है जब सिडनी में टेस्ट मैच के पहले दिन इतनी संख्या में क्रिकेट फैंस मैच देखने पहुंचे। इससे पहले, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले दिन दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड 44,901 था, जो जनवरी 2004 में बना था।
दिलचस्प बात यह है कि यह मैच पांच दिनों में 189,989 दर्शकों की उपस्थिति का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर है। यह रिकॉर्ड जनवरी 2004 में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के अंतिम टेस्ट के दौरान दर्ज किया दया था।
वहीं, इससे पहले मेलबर्न टेस्ट ने भी रिकॉर्ड तोड़े थे। मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में 373,691 फैंस मैच देखने पहुंचे। इसने 1937 में इस स्टेडियम पर 350,534 दर्शकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
जसप्रीत बुमराह कर रहे कप्तानी
बात करें सिडनी टेस्ट के पहले दिन के खेल की तो जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले सत्र में यशस्वी जायसवाल (10), केएल राहुल (4), शुभमन गिल (20) के आउट होने से भारत का फैसला उल्टा पड़ गया। हालांकि, विराट कोहली (17) ने दूसरे सत्र में ऋषभ पंत (40) के साथ मिलकर टीम को वापसी कराने की कोशिश की।
नहीं चला विराट का बल्ला
जल्द ही विराट कोहली भी आउट हो गए। जडेजा ने 26 रन, वॉशिंगटन सुंदर 14 और बुमराह ने 22 रन का योगदान दिया। स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट लिए तो मिचेल स्टार्क को तीन और पैट कमिंस को दो विकेट मिले। भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं।