388 रनों का टारगेट, 12 गेंद पहले ही खत्म हुआ मैच लगे कुल 51 चौके-छक्के; 50 ओवर के मुकाबले में टूटा ये रिकॉर्ड

4 Min Read
388 रनों का टारगेट, 12 गेंद पहले ही खत्म हुआ मैच लगे कुल 51 चौके-छक्के; 50 ओवर के मुकाबले में टूटा ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लंदन वन डे कप में 13 अगस्त को चेस्टर ली स्ट्रीट के मैदान पर डरहम और मिडिलसेक्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में डरहम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 387 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें अभी तक इंग्लैंड के इतिहास में 50 ओवर्स मुकाबलों में इतना बड़ा रन चेज नहीं हुआ था। मिडिलसेक्स की टीम ने इस मुकाबले को 48 ओवर्स में खत्म करने के साथ टारगेट को चेज किया और इंग्लैंड में लिस्ट-ए क्रिकेट में एक नया इतिहास भी रचने का काम किया। मिडिलसेक्स टीम की इस ऐतिहासिक जीत में सैम रॉबसन ने बल्ले से काफी अहम भूमिका अदा की।

लिस्ट-ए में वर्ल्ड क्रिकेट में चेज हुआ चौथा सर्वाधिक स्कोर

मिडिलसेक्स की टीम जब इस मुकाबले में टारगेट का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसमें उन्होंने अपना पहला विकेट 2 के स्कोर पर ही गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सैम रॉबसन ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ तेजी के साथ रन बनाए। सैम ने पहले जोशुआ डी केयर्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी की तो वहीं इसके बाद उन्हें जैक डेविस और ल्यूक होलमन का भी साथ मिला। सैम रॉबसन की नाबाद 169 रनों की पारी के दम पर मिडिलसेक्स की टीम ने इस टारगेट को 5 विकेट के नुकसान पर 48 ओवर्स में हासिल कर लिया। वर्ल्ड क्रिकेट में ये लिस्ट-ए फॉर्मेट में अब तक का चौथा सबसे बड़ा रन चेज भी हो गया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है जिन्होंने साल 2005-06 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 435 रनों का टारगेट चेज किया था।

टीम टारगेट विपक्षी टीम जगह साल साउथ अफ्रीका 435 रन ऑस्ट्रेलिया जोहान्सबर्ग 2005-06 क्वींसलैंड 399 रन तस्मानिया सिडनी 2014-15 कराची 392 रन सियालकोट सियालकोट 2003-04 मिडिलसेक्स 388 रन डरहम चेस्टर ली स्ट्रीट 2025 आंध्र 384 रन गोवा बेंगलुरु 2011-12 प्वाइंट्स टेबल में अभी मिडिलसेक्स 5वें नंबर पर रॉयल लंदन वन डे कप के मौजूदा सीजन में मिडिलसेक्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 2 को जीतने में कामयाब रहे हैं जबकि एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। मिडिलसेक्स की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। वहीं अभी प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर यॉर्कशायर की टीम है जिन्होंने अब तक तीन मैचों में खेलते हुए सभी को जीता है और उनके 12 अंक हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version