ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, धोनी के चहेते खिलाड़ी को नहीं मिली T20I टीम में जगह

3 Min Read
ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, धोनी के चहेते खिलाड़ी को नहीं मिली T20I टीम में जगह

Sri Lanka Cricket: श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने पाकिस्तान दौरे के लिए अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। इस दौरे पर श्रीलंका तीन मैचों की ODI सीरीज खेलेगा। इसके बाद T20I ट्राई-सीरीज होगी, जिसमें जिम्बाब्वे की टीम भी शामिल होगी। तीन मैचों की ODI सीरीज 11 नवंबर से रावलपिंडी में शुरू होगी, जबकि T20I ट्राई-सीरीज का आगाज 17 नवंबर से उसी मैदान पर होगा।

ODI टीम में बड़े बदलाव, मथुशंका बाहर तेज गेंदबाज दिलशन मथुशंका घुटने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, जिसके चलते उन्हें ODI टीम से बाहर रखा गया है। उनकी जगह एशान मलिंगा को शामिल किया गया है। इसके अलावा नुवानिदु फर्नांडो, मिलन प्रियानथ रत्नायके, निशान मधुश्का और दुनिथ वेल्लालागे को भी टीम से बाहर किया गया है। उनकी जगह लहिरू उदारा, कमिल मिशारा, वानिंदु हसरंगा और प्रमोद मदुशन को ODI टीम में मौका मिला है।

T20I टीम में भी कई नए चेहरे T20I टीम में तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को शामिल नहीं किया गया है। मथीशा पथिराना IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। पथिराना की जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका की टीम हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 में ग्रुप-स्टेज से बाहर हो गई थी। इसके बाद से T20 टीम में चार बदलाव किए गए हैं। नुवानिदु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने और बिनुरा फर्नांडो की जगह भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानागे, दुशन हेमंथा और एशान मलिंगा को टीम में चुना गया है।

PAK vs SL ODI सीरीज का शेड्यूल 11 नवंबर: पहला ODI, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

13 नवंबर: दूसरा ODI, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

15 नवंबर: तीसरा ODI, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

दोनों टीमें ODI स्क्वॉड: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, लहिरू उदारा, कमिल मिशारा, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, पवन रत्नायके, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, जेफ्री वेंडरसे, दुश्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, एशान मलिंगा।

T20I स्क्वॉड: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कमिल मिशारा, दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षाना, दुशन हेमंथा, दुश्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, एशान मलिंगा।

गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम लगभग 6 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर जाएगी। पिछली बार जब श्रीलंका ने 2019 में पाकिस्तान का दौरा किया था तो ODI सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, लंका T20I सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version