आज कहां हैं रामायण की कुटिल कैकैयी? भोजपुरी से डेब्यू और कैबरे डांसर बन कमाया नाम

3 Min Read
आज कहां हैं रामायण की कुटिल कैकैयी? भोजपुरी से डेब्यू और कैबरे डांसर बन कमाया नाम

रामानंद सागर के पॉपुलर सीरियल रामायण की स्टारकास्ट की दीवानगी आज भी लोगों के बीच देखने को मिलती है। रामायण में कुटिल कैकेयी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पदमा खन्ना ने भी इस सीरियल से खूब पॉपुलरिटी बटोरी थी। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वे बॉलीवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस हैं और अपने करियर में 186 से ज्यादा फिल्में और सीरिल्स में काम कर चुकी हैं। इनका नाम है पद्मा खन्ना और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्म से की थी। आइये जानते हैं आज कहां हैं पद्मा खन्ना और क्या कर रही हैं।

कैबरे डांसर के रोल ने दिलाई पहचान

पद्मा खन्ना ने साल 1961 में भोजपुरी फिल्म ‘भइया’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इससे पहले पद्मा ने कथक डांस की ट्रेनिंग ली थी। हालांकि पहली फिल्म रिलीज नहीं हुई और पद्मा का करियर कोई खास उड़ान नहीं भर पाया। इसके बाद पद्मा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की और कुछ फिल्मों में छोटे किरदार निभाए। करीब आधा दर्जन फिल्मों में काम करने के बाद पद्मा के खाते में फिल्म ‘जॉनी मेरा नाम’ आई और इसमें उन्होंने एक कैबरे डांसर का रोल प्ले किया। इस रोल ने उन्हें काफी पहचान दिलाई और बॉलीवुड में एक जमीन तैयार करा दी। इसके बाद लगातार पद्मा फिल्मों में काम करती रहीं और खूब तारीफें बटोरीं। 

रामायण में कुटिल कैकेयी के रोल से बनीं स्टार

पद्मा ने 70 और 80 के दशक में दर्जनों बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग और डांस का कला दिखाई। इसके साथ ही कई किरदार लोगों के जहन में बसे थे। लेकिन सबसे सुपरहिट किरदार उन्हें दिलाया टीवी की दुनिया ने। 90 के दशक में रिलीज हुआ सीरियल रामायण लोगों के दिलों में बस गया और इस सीरियल में पद्मा ने कुटिल कैकेयी का किरदार निभाया। इस रोल ने उन्हें पहचान दिलाई और फिल्मी दुनिया का स्टार बना दिया। पद्मा ने इस सीरियल के बाद खूब फिल्मों में काम किया और तारीफें बटोरीं। पद्मा के किरदार लोगों के पसंदीदा बन गए। हालांकि कुछ समय बाद पद्मा ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और अपनी जिंदगी में मस्त हो गईं। साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘यार मेरी जिंदगी’ में पद्मा आखिरी बार पर्दे पर नजर आई थीं। इसके बाद से उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया और अपनी जिंदगी में मस्त हो गईं। अब पद्मा कहीं भी फिल्मों और सीरियल में नजर नहीं आती और ग्लैमर से दूर अपनी जिंदगी जीती हैं। लेकिन लोग आज भी उनके किरदारों को याद करते रहते हैं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version