जम्मू। जम्मू प्रांत में आतंकवाद और उसके समूल पारिस्थितिक तंत्र के समूल नाश के लिए जारी सुरक्षाबलों के अभियान की शनिवार को व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने संयुक्त सुरक्षा बैठक में समीक्षा की।
बैठक में जम्मू प्रांत के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के साथ साथ जारी आतंकरोधी अभियानों की अगली रणनीति को भी तय किया गया।
इस बीच जिला रियासी के साड़-माहौर में जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी और सेना के एक संयुक्त कार्यदल ने एक आतंकी ठिकाने से हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया।
इन इलाकों में छिपे हैं आतंकी
उल्लेखनीय है कि सुरक्षाबलों ने जम्मू प्रांत के राजौरी-पुंछ, रियासी, डोडा,किश्तवाड़, रामबन,उधमपुर और कठुआ के ऊंपरी पहाड़ी इलाकों व जंगलों में छिपे आतकियों के लिए गत जनवरी के अंतिम सप्ताह में एक व्यापक अभियान शुरु किया।
इस अभियान के तहत सुरक्षाबलों उन इलाको केा चिह्नित करते हुए तलाशी ले रहे हैं, जहां आतंकियों की गतिविधियों की सूचना और आशंका है।
कब तक जारी रहेगा सर्च ऑपरेशन?
संबधित अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के तहत आज आज जिला पुंछ के मंडी, मोहल्ला कस्बा, अल्लापीर, जालियां और मनकोट ,जिल राजौरी में डेरा की गली, सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में जिला रियासी में माहौर, छजरु, जिला उधमपुर के खनेड़ और जिला डोडा के भद्रवाह, गंदोह और किश्तवाड़ के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह अभियान क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचनाओ के आधार पर चलाए जा रहे हैं। जब तक जम्मू क्षेत्र आतंक मुक्त नहीं कर दिया जाता, तब तक तलाशी अभियान जारी रहेगा।
संयुक्त सुरक्षा समीक्षा की हुई बैठक
इस बीच, आज सेना की व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा की अध्यक्षता में एक संयुक्त सुरक्षा समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक नगरोटा स्थित कोर मुख्यालय में हुई। व्हाइट नाइट कोर ही भारतीय सेना की 16 कोर है।
बैठक में सेना,जम्मू कश्मीर पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, बैठक मे जम्मू प्रांत के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा हुई।
इसके साथ ही जम्मू प्रांत में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखते हुए, आतंकियों के समूल नाश के लिए जारी अभियानों की रणनीति पर भी विचार विमर्श कर उसमें आवश्यक संशोधन व सुधार किया गया।
उन्होंने बताया कि बैठक में सभी सुरक्षा एजेंसियों में आपसी तालमेल और सभी आवश्यक सूचनाओं के वास्तविक समय के आधार पर आदान प्रदान को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में हथियार बरामद
इस बीच, जिला रियासी में साड़-छजरु, माहोर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का पता लगा,वहां से चार अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (UBGL), एक भरी हुई और तीन खाली एके-47 मैगजीन, एके-47 के 268 कारतूस व चार मैगजीन और डेटोनेटर के चार पैकेट बरामद किए हैं।