मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति का केंद्र ठाकरे परिवार एक बार फिर चर्चा में है। सालों तक एक-दूसरे पर हमला बोलने वाले उद्धव और राज ठाकरे बीते दिन एक फंक्शन में साथ में दिखे। जिसके बाद ये चर्चा फिर होने लगी कि क्या दोनों भाई फिर साथ में आने वाले हैं।
दरअसल, राज ठाकरे के भांजे यश देशपांडे की शादी में दोनों भाई एक-दूसरे से मिले। पिछले हफ्ते ही राज ठाकरे उद्धव की पत्नी के भतीजे की शादी में शामिल हुए थे।
शादी में मिले दोनों भाई
दादर के IES स्कूल में हुई शादी में दूल्हे के मामा राज ठाकरे अपनी मां कुंदा, पत्नी शर्मिला, बेटी उर्वशी, बेटा अमित और बहू मिताली के साथ पहुंचे थे। दूल्हे की मां जयजयवंती और उनके पति अभय देशपांडे ने उद्धव ठाकरे परिवार को भी आमंत्रित किया था। इसी समारोह में दोनों भाइयों की मुलाकात हुई। जहां दोनों आपस में बात करते और ठहाके भी मारते दिखे।
ठाकरे परिवार ने दिया आशीर्वाद
शादी में पूरा ठाकरे परिवार मौजूद था। आपसी राजनीतिक रंजिश को भूलकर सब दूल्हे को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। उद्धव और राज ठाकरे अपने परिवार के साथ नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते दिखाई दिए। शादी की कई फोटो और वीडियो भी सामने आई।
एक हफ्ते पहले भी दिखे थे साथ
इससे पहले, 15 दिसंबर को उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे के भतीजे शौनक पाटनकर की शादी के रिसेप्शन में राज ठाकरे आए थे। दोनों परिवारों को साथ देखने के बाद सियासी गलियारों में दोनों भाईयों के एक होने की चर्चा चली थी। रिसेप्शन बांद्रा पश्चिम में ताज लैंड्स एंड में आयोजित किया गया था।
राज और उद्धव अलग-अलग समय पर आए और उस समय दोनों को मिलते भी नहीं देखा गया, लेकिन राज ने रश्मि ठाकरे और उनकी मां से मुलाकात की। रश्मि के भाई श्रीधर पाटनकर ने कहा था कि राज प्यार और पारिवारिक संबंधों के चलते शादी में आए थे।
BMC चुनाव साथ लड़ने की चर्चा
बता दें कि दोनों चचेरे भाईयों की साल 2006 में राजनीतिक रूप से राहें अलग हो गई थीं। अब राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और उद्धव की शिवसेना (UBT) दोनों को लेकर इस बात की चर्चा है कि वे अपने मतभेदों को भुलाकर BMC सहित कई राज्यव्यापी चुनाव एक साथ लड़ सकते हैं।
हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में दोनों दलों की बुरी हार हुई थी। दोनों दलों के कार्यकर्ता निकाय चुनावों में मराठी वोटों को एकजुट करने के लिए एकसाथ लड़ने की मांग कर रहे हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना