नई दिल्ली। देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब आने लगे हैं। जिन सात राज्यों में मतदान हुआ था उनमें बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं। कई सीटों पर मतगणना पूरी हो गई है और कुछ पर अभी जारी है।
पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव को मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा था, जिसमें उनके उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जीत दर्ज की। वहीं, हिमाचल में भाजपा के गढ़ कांगड़ा की देहरा सीट पर सीएम सुक्खू की पत्नी जीत गई हैं।
रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर जेडीयू के कलाधर मण्डल और तीसरे स्थान पर बीमा भारती रहीं।
‘ये तो होना ही था…’ 2 सीटें जीतने के बाद बोली TMC
विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी द्वारा 2 सीटें जीतने और 2 सीटों पर आगे चलने पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “…ऐसा होना ही था। कुछ लोग जिन्होंने लोकसभा में भाजपा को वोट दिया था, उन्हें एहसास हो गया है कि वे अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे।”
हिमाचल में खरीद-फरोख्त का लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दियाः सीएम
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस की जीत पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता ने पहले हमें 2022 में 40 सीटें दीं।
राज्य की राजनीति में पिछले दिनों जिस तरह की खरीद-फरोख्त हुई, उसका लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। इससे यह भी संदेश गया कि राज्य की जनता जागरूक और सजग है और इस तरह की खरीद-फरोख्त नहीं चलेगी।