गोरखपुर। उप्र के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक हादसे में इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई है। निर्माणाधीन नकहा ओवरब्रिज पर कार्यदायी संस्था की लापरवाही से SSB के एक इंस्पेक्टर की जान चली गई, दूसरे की स्थिति गंभीर है।
ट्रक से गाटर उतारते समय क्रेन की चेन टूटने से बाइक सवार इंस्पेक्टर इसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही एक की मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल हुए दूसरे इंस्पेक्टर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
बरगदवा से फर्टिलाइजर के बीच स्थित नकहा रेलवे क्रासिंग पर सुगह आवागमन के लिए उप्र सेतु निगम की ओर से ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। पीलर का काम पूरा होने के बाद रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज बनाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए ट्रक से लाए गए गाटर को गुरुवार की सुबह क्रेन से उतारा जा रहा था।
सुबह 10:30 बजे एसएसबी के सेक्टर मुख्यालय में तैनात निरीक्षक बिजेंद्र सिंह कोठार व मलय कूंडू बाइक बरगदवा चौराहे से फर्टिलाइजर स्थित आफिस की ओर जा रहे थे। क्रेन के पास पहुंचे इसी दौरान चेन टूटने से गाटर बाइक चला रहे बिजेंद्र सिंह कोठारी के ऊपर गिर गया, मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
पीछे बैठे मलय कुंडू गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद हड़कंप मच गया। क्रेन छोड़कर चालक फरार हो गया। चिलुआताल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही मलय को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि क्रेन चालक की तलाश चल रही है। तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। हादसे में जान गंवाने वाले और घायल हुए इंस्पेक्टर के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।