मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। योगी ने कहा कि यहां की राष्ट्रवादी जनता सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए NDA को चुनने जा रही है।
उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस में खटपट शुरू हो गई है। खटाखट वालों को सफाचट करने का समय है। योगी ने कहा कि अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सनातन से समाजवादी पार्टी को पीड़ा है।
CMने कहा कि खटाखट के नाम पर आपको गुमराह किया गया है। दंगे का आरोपी सपा का प्रत्याशी है। अखिलेश यादव दंगाइयों को सम्मानित करते हैं। समाजवादी पार्टी ने बांटने का काम किया गया।
मुजफ्फरनगर के मोरना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल की मीरापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। 20 नवंबर को यहां वोटिंग होगी, जिसका परिणाम 23 नवंबर को आएगा।
सीएम योगी ने मुजफ्फरनगर में कहा- सपा और कांग्रेस में तलाक हो गया है। अब इनमें खटपट शुरू हो गई है। अब सपा को सफाचट करना है। लोकसभा चुनाव के वक्त इन्होंने कहा था खटाखट-खटाखट…किसी को इसका लाभ मिला क्या?