मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक नया मोड़ सामने आ रहा है। सैफ और उनकी पत्नि करीना कपूर खान के में अतंर आ रहा है, जिसको लेकर फिर चर्चा होने लगी है। मुंबई पुलिस ने गुरुवार को सैफ अली खान का बयान दर्ज किया। वहीं, आरोपी पर भी हुई कार्रवाई में एक नया मोड़ सामने आया है।
सैफ अली खान ने दिया ये बयान
सैफ अली खान ने हमले को लेकर दिए बयान में बताया कि वे 11वीं मंजिल पर थे। 15-16 जनवरी की रात नैनी एलियामा फिलिप की आवाज आई जिसे सुनकर वे और उनकी पत्नी करीना कपूर खान जहांगीर के कमरे में गए, जबकि करीना ने कहा कि सिर्फ सैफ ही जहांगीर के कमरे में गए थे।
होगी फॉरेंसिक जांच
मामले के आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद की फॉरेंसिक जांच भी की जाएगी। मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत को बताया कि उसे पिछले सप्ताह सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार शख्स शरीफुल इस्लाम शहजाद (30) के चेहरे की पहचान फोरेंसिक परीक्षण के जरिए करनी है।
ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या यह वही शख्स है, जो बांद्रा में अभिनेता की इमारत के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। आरोपी की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
आरोपी के पिता ने कही ये बात
वहीं, आरोपी के पिता ने कहा है कि उसके बेटे को फंसाया गया है। वह मदद के लिए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय व भारतीय उच्चायोग से संपर्क करेगा। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा शख्स उनका बेटा नहीं है। उनके बेटे को कुछ समानताओं के आधार पर गिरफ्तार किया गया और मामले में फंसाया गया।