संभल। उप्र के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान के मुहल्ला दीपा सराय में बुधवार को चले सर्च अभियान के दौरान बिजली चोरी के मामले सामने आने पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने दो टूक चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा कि अगर बिजली अधिकारियों से किसी ने कुछ कहा तो उसकी खैर नहीं। जो बिजली चोरी में पकड़े गए हैं उनका न तो वीजा बनेगा और न ही कहीं नौकरी लगेगी।
बता दें कि बीती 24 नवंबर को मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद बीते सोमवार और बुधवार को दीपा सराय में डीएम व एसपी के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया था।
पहले 13 और बाद में बीस घरों में तलाशी ली गई थी। इसी दौरान अफसरों को एक मकान के अंदर लगा बिजली का पोल दिखाई दिया तो बिजली अफसरों को भी मौके पर बुला लिया।
एसपी ने दी दो टूक चेतावनी
टीम ने चेकिंग की तो पता लगा कि इस पोल से आधा दर्जन घरों में चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस मुहल्ले में आने से डरते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। किसी ने भी कुछ उल्टा सीधा करने या कहने का प्रयास किया तो उसकी खैर नहीं होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि तीन मंजिल मकान बनवा लिया और खुद बिजली चोरी करने के साथ ही दूसरों को भी बांटने का काम किया गया। बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज होने के बाद संबंधित लोगों को न तो कही नौकरी मिलेगी और न ही किसी देश का वीजा मिल सकेगा।