तेल अवीव। इजरायली सेना (IDF) के सटीक हवाई हमले में हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत हो चुकी है। नसरल्लाह की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का पहली बार बयान सामने आया है। अब नेतन्याहू ने ईरान के सुप्रीम लीडर को भी चेतावनी दे डाली है।
नेतन्याहू की अयातुल्ला खामेनेई को चेतावनी
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई शासन को चेतावनी जारी करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि जो लोग इजरायल को निशाना बनाएंगे, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे और ईरान या मध्य पूर्व में कोई भी स्थान इजरायल की पहुंच से परे नहीं है।
सब जगह पहुंच सकती हैं इजरायल की लंबी भुजाएं
नेतन्याहू ने लेबनान स्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के नेता नसरल्लाह की बेरूत में इजरायली हवाई हमले में मौत के बाद अपना पहला बयान जारी किया। उन्होंने कहा ईरान या मध्य पूर्व में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां इजरायल की लंबी भुजाएं नहीं पहुंच सकेंगी और आप पहले से ही जानते हैं कि यह कितना सच है।
इजरायलियों का हिसाब हुआ चुकता
शनिवार को तेल अवीव में इजरायली रक्षा बलों के मुख्यालय से बोलते हुए, नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह नेता की हत्या ने अनगिनत इजरायलियों और अन्य देशों के कई नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के साथ हिसाब चुकता कर दिया है, जिनमें सैकड़ों लोग शामिल हैं।
इजरायली प्रधानमंत्री ने नसरल्लाह की हत्या को अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक आवश्यक शर्त बताया। इजरायली प्रधानमंत्री उन हजारों इजरायलियों का जिक्र कर रहे थे, जो देश के उत्तर में सीमा पार से गोलीबारी के कारण विस्थापित हो गए हैं।