लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को हुई यूपी बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुला लिए गए। मंगलवार को केशव और भूपेंद्र ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अलग-अलग मुलाकात की।
माना जा रहा है कि कि नड्डा ने दोनों नेताओं से लोकसभा चुनाव में सीटें कम होने और यूपी में भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की है। सीएम योगी की अगुआई में होने वाली दो कैबिनेट बैठकों से गायब रहने वाले केशव ने करीब 20 दिन से चुप्पी साध रखी थी।
यह चुप्पी पिछले रविवार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में टूटी और केशव ने मंच से संगठन को सरकार से बड़ा बता दिया। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी कार्यकर्ता पहले हूं, डिप्टी सीएम बाद में। इसके बाद ही उन्हें दिल्ली तलब किया गया।
बदले जा सकते हैं मंत्रियों के विभाग
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश में पार्टी में कुछ बदलाव करना चाहता है। इसके मद्देनजर नड्डा ने दोनों नेताओं से अलग-अलग सुझाव मांगे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र पहले ही नड्डा से कह चुके हैं कि वह हर तरह के बदलाव के लिए तैयार हैं।
सूत्रों का कहना है कि फिलहाल अभी आंशिक बदलाव ही किए जा सकते हैं। संगठन के कुछ चेहरे सरकार में शामिल हो सकते हैं तो कुछ लोगों सरकार से हटाकर संगठन में जगह दी जा सकती है। मंत्रियों के विभाग भी बदल सकते हैं। यूपी में जल्दी ही दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं।
योगी ने बुलाई मंत्रियों की बैठक
इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार सुबह 11 बजे अपने आवास पर मंत्रियों की बैठक बुलाई। मंत्री उप चुनाव वाली सीटों का दौरा करके लौटे हैं। एक सीट पर दो-दो मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई थी। कार्यकर्ताओं से बात करके उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी तैयार की है।