अजमेर। राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स से पहले नगर निगम ने दरगाह क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाया। गुरुवार सुबह दरगाह थाना पुलिस के साथ मिलकर निगम की टीम ने अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, दिल्ली गेट समेत कई जगहों पर कार्रवाई की। सड़कों और नालियों पर कब्जा हटाने के लिए ये कार्रवाई की गई ताकि उर्स के दौरान आने-जाने में कोई दिक्कत न हो।
दरगाह इलाके में ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’
नगर निगम ने ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत गुरुवार को दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। दरगाह थाना पुलिस और नगर निगम की टीम ने मिलकर अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा और दिल्ली गेट जैसे इलाकों से अवैध कब्जे हटाए।
इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, ‘सार्वजनिक स्थानों पर हुए अतिक्रमण से आमजन को भारी परेशानी हो रही थी।’ इसलिए यह कार्रवाई जरूरी थी।
दुकानदार और स्थानीय लोगों का विरोध
अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया। कुछ जगहों पर पुलिस और लोगों के बीच झड़प भी हुई। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में कर लिया।
निगम अधिकारियों ने बताया कि उर्स के दौरान बड़ी संख्या में जायरीन आते हैं। इसलिए जायरीनों की सुविधा और आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि ‘यह कार्रवाई उर्स से पहले क्षेत्र को सुचारू और व्यवस्थित बनाने के लिए की जा रही है।’ इससे जायरीनों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अभियान से दरगाह क्षेत्र की सफाई और व्यवस्था में सुधार होगा। आने वाले जायरीनों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।