विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने का मामला सामने आने से जहां देशभर के लोग गुस्से में हैं, वहीं साउथ के दो सुपरस्टार्स इसे लेकर आपस में भिड़ गए। पवन कल्याण और प्रकाश राज के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।
प्रकाश राज ने जो कहा, उसका जवाब देते हुए पवन कल्याण ने कहा कि सेक्युलेरिजम म्यूच्युल होना चाहिए। पवन कल्याण ने लड्डुओं के घी में चर्बी मिलाए जाने के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था। इसे देख प्रकाश राज उन पर भड़क गए।
क्या है पूरा मामला
सनातन धर्म रक्षा बोर्ड हो
पवन कल्याण ने तिरुपति मंदिर के लड्डुओं और प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिलाए जाने की घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह इससे बेहद दुखी हैं और अब लगता है कि शायद राष्ट्रीय स्तर पर एक सनातन धर्म रक्षा बोर्ड होना चाहिए, ताकि वो देशभर के मंदिरों से संबंधित मुद्दों पर नजर रख सके।
प्रकाश राज ने किया अटैक
इसी पर प्रकाश राज ने रिएक्ट कर दिया। उन्होंने लिखा, ‘डियर पवन कल्याण, यह मामला उस राज्य में हुआ है, जहां आप डेप्युटी सीएम हैं। प्लीज जांच कीजिए। दोषियों का पता लगाएं और कड़ी कार्रवाई करें।
आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं और इसे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा क्यों बनाना चाहते हैं? (केंद्र में बैठे आपके दोस्तों की कृपा से) देश में पहले ही बहुत सामुदायिक तनाव है।’
प्रकाश राज पर भड़के पवन कल्याण- आपको सबक सीखना होगा
पवन कल्याण ने प्रकाश राज की इसी बात का जवाब देते हुए सवाल उठाया कि क्या उन्हें सनातन धर्म पर हमले के बारे में नहीं बोलना चाहिए? कनक दुर्गा मंदिर में शुद्धिकरण अनुष्ठान के बाद पवन कल्याण ने मीडिया से कहा, ‘मुझे क्यों नहीं बोलना चाहिए? जब मेरे घर पर हमला हो तो क्या मुझे नहीं बोलना चाहिए? प्रकाश राज गारू, आपको सबक सीखना होगा। मैं आपका सम्मान करता हूं।’
‘आपके लिए मजेदार होगा, हमारे लिए गहरी पीड़ा है’
एक्टर ने आगे कहा, ‘यह सिर्फ प्रकाश राज ही नहीं, बल्कि वो सभी लोग हैं जो धर्मनिरपेक्षता के नाम पर सोचते हैं। आप भटक सकते हैं। मैं आप लोगों को बता दूं। हम बेहद आहत हैं।
हमारी भावनाओं का मजाक मत बनाओ। यह आपके लिए मजेदार हो सकता है, पर हमारे लिए मजेदार नहीं है। यह बहुत ही गहरी पीड़ा है, कभी मत भूलना। सनातन धर्म के बारे में बोलने से पहले 100 बार सोचें।’
‘किसी और धर्म में होता तो बवाल मचता’
पवन कल्याण ने कहा कि वह सनातन धर्म को लेकर बेहद गंभीर हैं, और यह उनके लिए सबसे अहम हैं। एक्टर और नेता ने कहा कि हर हिंदू को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वह बोले कि अगर ऐसा किसी और धर्म होता, तो बवाल मच जाता।’
प्रकाश राज ने भी किया पलटवार
पवन कल्याण की इसी बात पर अब प्रकाश राज ने भी पलटवार किया है और कहा है कि वह वापस आने पर उन्हें जवाब देंगे। एक वीडियो अपने X हैंडल पर ट्वीट कर उन्होंने लिखा, ‘पवन कल्याण गारू, मैंने आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी।
मैंने जो कहा है और आपने जो गलत अर्थ निकाला है, उसे देख हैरान हूं। मैं विदेश में शूटिंग कर रहा हूं। आपके सवालों उत्तर देने के लिए वापस आऊंगा। अगर आप मेरे पहले किए गए ट्वीट को देख सकें और समझ सकें, तो आपका बहुत आभारी रहूंगा।