देहरादून। उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को उत्तरकाशी जिले के दौरे पर पहुंचे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचे, जहां उन्होंने गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना की।
इसके बाद हर्षिल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये दशक उत्तराखंड का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए रास्ते खुले हैं। उन्होंने शीतकालीन पर्यटन को महत्वपूर्ण कदम बताया। पीएम ने गढ़वाली भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। कहा- म्यारा प्यारा भाई भेणी, मेरी सयवा सोंदी।
होमस्टे से पर्यटन और लोगों की आय में वृद्धि
पीएम मोदी ने कहा कि होमस्टे से पर्यटन और लोगों की आय में वृद्धि हो रही है। होमस्टे को बढ़ावा देने वालों को मुद्रा लोन का लाभ दिया जा है।
शादी विदेश में क्यों?.. उत्तराखंड में करें
प्रधानमंत्री ने लोगों से उत्तराखंड में आकर शादी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उत्तराखंड को चुने। उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के लिए भी उत्तराखंड को बेहतर बताया।
50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करेंगे
उत्तराखंड में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। हर साल यहां 50 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। दस साल में पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है।
उत्तराखंड के लिए किए गए कई फैसले
PM मोदी ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित राज्य बनाना हमारा लक्ष्य है। उत्तराखंड विकास के नए लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। इस राज्य के लिए कई बड़े फैसले हमारी सरकार द्वारा किए गए हैं। डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है।
हर सीजन में ऑन सीजन रहेगा उत्तराखंड
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर सीजन में उत्तराखंड ऑन सीजन रहेगा । मां गंगा ने मुझे बुलाया है। मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।