नई दिल्ली। टीवी का फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 16वें सीजन में भी सदी के महानायर अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठकर फैंस को इंटरटेन कर रहे हैं। हाल ही में केबीसी के एपिसोड में क्रिकेट से जुड़ा एक सवाल पूछा गया।
जिसके लिए कंटेस्टेंड ने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया या नहीं ये आगे के एपिसोड में पता चलेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़े सवाल का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसका जवाब फैंस एक्स पर ही देने लग गए हैं।
पूछा गया यह सवाल
दरअसल, हाल ही में सोनी टीवी पर केबीसी (KBC) के एपिसोड में न्यूजीलैंड के एक प्लेयर से जुड़ा सवाल पूछा गया। सवाल का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है। वो सवाल था कि इनमें से कौन से न्यूजीलैंड क्रिकेटर्स का जन्म मुंबई में हुआ, जिसकी जड़े शहर के जोगेश्वरी इलाके में है।
इसके बाद जवाब के लिए 4 ऑप्शन दिए गए, जिसमें रचिन रवींद्र, दीपक पाटिल, ईश सोढ़ी और एजाज पटेल का नाम शामिल रहा। बता दें कि रचिन और दीपक का जन्म वेलिंगटन, न्यूजीलैंड और नैरोबी, केन्या में क्रमशः जन्मे। ईश सोढ़ी लुधियाना में पैदा हुए।
ये है सही जवाब
सही उत्तर एजाज पटेल हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एजाज का जन्म 1988 में जोगेश्वरी, मुंबई में हुआ था। सवाल कितने प्राइज मनी और क्या कंटेस्टेंट ने सही जवाब दिया, यह देखना बाकी है। अगर बात करें एजाज के प्रदर्शन की तो वानखेड़े में तीसरे और अंतिम टेस्ट में भारत के खिलाफ उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया।
न्यूजीलैंड ने आखिरी मैच में 25 रन से जीत दर्ज करके भारत को सीरीज में 3-0 से हराया। मैच में एजाज ने 11 विकेट लिए और इस वेन्यू पर सबसे अधिक चार टेस्ट में 25 विकेट लेने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए।