श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में महारैली को संबोधित किया। इसके बाद वह जम्मू संभाग के अंतर्गत कटड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
नेकां-पीडीपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षेत्रीय पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर खानदानों के शिकंजे में रहने वाला नहीं है। जिन नौजवानों को इन्होंने आगे नहीं बढ़ने दिया वहीं नौजवान इनके खिलाफ मैदान में उतर आए हैं।
बहुत से युवा ऐसे हैं जिन्हें कॉलेज तक पहुंचने में देश के बाकी बच्चों से ज्यादा साल लगे। यह इसलिए नहीं हुआ कि जम्मू-कश्मीर के नौजवान फेल होते रहे बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि कांग्रेस, नेशनल-कांफ्रेंस और पीडीपी के तीन खानदान फेल हुए थे। उन्होंने अपनी सियासी दुकान चलाने के लिए नफरत का सामान बेचा।
आपको लूटना ये अपना हक समझते हैं
PM ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं जम्मू-कश्मीर आया था तो कहा था जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार रहे हैं और तब से दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक ये लोग बौखलाए हुए हैं।
इन्हें लगता है कि जैसे-तैसे कुर्सी पर पैर जमाना और फिर आप सबको लूटना इनका पैदाइशी हक है। जम्मू कश्मीर की अवाम को उनके जायज हक से महरूम रखना ही इनका एजेंडा रहा है।
चुनाव में बंपर वोटिंग को लेकर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, साथियों जम्मू-कश्मीर में इस समय जम्हूरियत का त्यौहार चल रहा है कल ही यहां सात जिलों में प्ले-डोर की वोटिंग हुई है।
पहली बार दहशतगर्दी के साइन के बिना यह मतदान हुआ है हम सभी के लिए यह बहुत खुशी की बात है गर्व की बात है लोग वोटिंग के लिए अपने घरों के बाहर निकले युवा हो महिलाएं हो बुजुर्ग हूं सभी ने खुले मन से वोटिंग की है
किश्तवाड़ में 80% से ज्यादा वोटिंग में 71% से ज्यादा आराम बने 70% से ज्यादा वोटिंग कल गांव में 62% से ज्यादा वोटिंग अनेक सीटों पर पिछली बार की वोटिंग के रिकॉर्ड टूट गए यह नया इतिहास बना है।
आज दुनिया देख रही है कि कैसे कश्मीर के लोग भारत के लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं इसके लिए मैं जम्मू-कश्मीर की अवाम को मुबारकबाद देता हूं।