सोनभद्र से जितेन्द्र अग्रहरी की रिपोर्ट
सोनभद्र । उप्र के सोनभद्र में कल होने वाले मतदान से पूर्व एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां तीन मतदान कर्मियों की मौत व एक दर्जन मतदान कर्मियों की हालत गंभीर होने की पुष्टि हुई है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक कोआपारेटिव विभाग मे क्लर्क के पद पर है तैनात नित्यानंद पांडेय (50),चालक संतोष कुमार(35) व एक अज्ञात की मौत हो चुकी है। आज पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर ये कर्मी हीटवेव का शिकार होकर बेहोश हो गए। गंभीर हालत में कार्मिक नित्यानन्द पाण्डेय को प्रशासन ने ICU मे भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई।
इसके अलावा कई मतदान कर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पोलिंग पार्टी के साथ जा रहे ये कार्मिक हीटवेव के चलते रवानगी स्थल पर बेहोश हो गए। सभी की चुनाव मे लगाईं ड्यूटी गयी थी।
तीन अन्य मतदान कर्मी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। सभी को जिला अस्पताल के ICU मे भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही एक मतदान कर्मी का पति रविशंकर भी हिटवेव का शिकार हुआ है जिसका इलाज जारी है उसके स्वास्थय मे सुधार हो रहा है। बता दें कि सोनभद्र के लोढ़ी स्थित पालेटेक्निक कालेज मे पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल बनाया गया है।