गाबा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़ा। बुमराह ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स का शिकार करके टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई थी।
वहीं, ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर भारत को तगड़ा झटका दिया। हेड ने भारत के खिलाफ बैक-टू-बैक शतक जमाया। उन्होंने गाबा के मैदान पर शतक ठोककर अपना पुराना रिकॉर्ड बदलकर रख दिया। इससे पहले वह गाबा के मैदान पर तीन टेस्ट पारियों में गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
बदल दिया 727 दिन पुराना रिकॉर्ड
दरअसल, गाबा के मैदान पर ट्रेविस हेड का पिछला रिकॉर्ड खराब रहा। वह अपनी पिछली तीन टेस्ट पारियों में गाबा में खाता तक नहीं खोल पाए थे। वह गोल्डन डक पर आउट हुए थे। 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वह शून्य पर आउट हुए थे।
इससे पहले इस मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 2022 में वह अपना खाता नहीं खोल पाए थे। अब 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 727 दिन पुराना ये रिकॉर्ड बदल दिया। मार्नस लबुशेन के विकेट गिरने के बाद ट्रेविस हेड बल्लेबाजी के लिए आए और शानदार प्रदर्शन कर दिखाया।
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़ने के बाद ट्रेविस हेड ने टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम के खिलाफ सबसे तेज 1 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पूरा किया। भारत के खिलाफ उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।
ट्रेविस ने जिस तरह से प्रदर्शन कर दिखाया, उससे अब भारत की टेंशन बढ़ गई हैं। बता दें कि गाबा के इस मैदान पर ट्रेविस हेड ने 7 पारियों में से 352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 50 से ज्यादा का रहा है।
चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 234/3
चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन रहा। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच शानदार साझेदारी के मदद से टीम ने चायकाल तक 234/3 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराहने 2 विकेट, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने एक विकेट हासिल किया।