वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को सुपर बाउल प्रीशो के दौरान एक इंटरव्यू में कहा कि वह कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने के बारे में गंभीर हैं।
इस दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या कनाडा को अपने साथ मिलाने की उनकी बात ‘वास्तविक’ है – जैसा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में चेतावनी दी थी,
तो उन्होंने कहा, ‘हां, यह सच है।’ ‘मुझे लगता है कि कनाडा 51वां राज्य बनकर बहुत बेहतर होगा क्योंकि कनाडा के साथ हम हर साल 200 बिलियन डॉलर गंवाते हैं। और मैं ऐसा नहीं होने दूंगा’।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम कनाडा को हर साल 200 बिलियन डॉलर की सब्सिडी क्यों दे रहे हैं?
कनाडा को ट्रंप ने दिया कई बार सुझाव
डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार सुझाव दिया है कि अगर कनाडा 51वां अमेरिकी राज्य बनने के लिए सहमत हो जाए तो यह बेहतर होगा – एक संभावना जो कनाडाई लोगों के बीच बेहद अलोकप्रिय है।
इससे पहले कनाडाई पीएम ने शुक्रवार को व्यापार और श्रमिक नेताओं के साथ एक बंद कमरे में सत्र के दौरान कहा कि कनाडा को 51वां अमेरिकी राज्य बनाने की ट्रंप की बात वास्तविक थी और देश के प्राकृतिक संसाधनों तक पहुंच की इच्छा से जुड़ी।
जस्टिन ट्रूडो ने दी चेतावनी
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि ट्रंप कनाडा को अमेरिका में मिलाने की योजना पर गंभीर हैं। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप कनाडा के प्राकृतिक संसाधनों तक पहुंच चाहते हैं और इसके लिए हमें अपने देश में मिलाने की सोच रहे हैं।’
अमेरिका के बिना कनाडा असफल
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि कनाडा अमेरिका के बिना ‘टिक नहीं सकता’ और उसे अमेरिकी सुरक्षा पर निर्भर नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘वे अपनी सेना पर ज्यादा खर्च नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि अमेरिका उनकी रक्षा करेगा। लेकिन यह अब संभव नहीं होगा।’
इसके साथ ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 25% आयात शुल्क लगाने की चेतावनी दी है। हालांकि, उन्होंने कनाडा के तेल, गैस और बिजली पर यह टैक्स 10% रखने की बात कही है।
वहीं एलन मस्क की तरफ से सरकारी विभागों को बंद करने की योजना पर ट्रंप ने कहा कि मस्क ‘बेहतरीन’ काम कर रहे हैं और वह शिक्षा विभाग और सेना में बदलाव लाने वाले हैं।