डलास (अमेरिका)। यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने 58 साल के पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन को हरा दिया। यह मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के टेक्सास प्रान्त के डलास काउबॉय के होम ग्राउंड पर हुआ। पॉल ने सर्वसम्मति से जीत हासिल की।
मुकाबला उतना रोमांचक नहीं रहा, जितनी उम्मीद थी। मुकाबले से पहले दोनों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली थी। लेकिन, मुकाबले के बाद दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते दिखे। आखिरी घंटी बजने से पहले पॉल ने टायसन को झुककर सम्मान भी दिया।
20 साल बाद रिंग में उतरे टायसन
जजों ने जेक पॉल को 80-72, 79-73 और 79-73 से विजेता घोषित किया। टायसन ने शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाया और कुछ अच्छे पंच भी जड़े, लेकिन बाकी के समय वे ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।
छोटे और कम राउंड होने के बावजूद, 58 साल के टायसन अपने 20 साल के करियर के पहले सैंक्शन्ड प्रोफेशनल फाइट में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।
पॉल शुरुआत के बाद ज्यादा आक्रामक नजर आये, लेकिन उनके पंच उतने कारगर साबित नहीं हुए। दोनों के बीच उम्र का अंतर फाइट में साफ दिख रहा था।
पहले जुलाई में होना था मुकाबला
टायसन ज्यादातर समय पीछे हटकर पॉल के आने का इंतजार करते रहे। कुछ मौकों पर उन्होंने पलटवार भी किया। टायसन के लिए यह 2005 के बाद पहला सैंक्शन्ड फाइट था। वहीं, पॉल ने चार साल पहले ही बॉक्सिंग शुरू की है।
यह मुकाबला पहले 20 जुलाई को होना था, लेकिन टायसन के बीमार होने के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। टायसन को पेट में अल्सर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।