उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में पिछले हफ्ते शुरू हुआ बवाल अभी थमा नहीं है। ये बवाल शुरू हुआ छात्र देवराज पर चाकू से हुए हमले के बाद। बीते शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में देवराज को सहपाठी अयान खान ने चाकू मारकर घायल कर दिया था।
इलाज के लिए देवराज को उदयपुर के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी मौत हो गई है। वहीं, इस पूरे मामले में देवराज के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने इसके पीछे गहरी साजिश का अंदेशा जताया है।
पूरा प्लानिंग के साथ हुई हत्या
देवराज के पिता ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए। मेरा बेटा चला गया। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। हम बेहद दुखी हैं। मैं उसकी वजह से जी रहा था। हत्या के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी।
देवराज के एक रिश्तेदार ने कहा, ‘हत्यारे को किशोर नियमों के अनुसार सजा नहीं मिलनी चाहिए। ये नियम अब पुराने हो गए हैं। हत्या क्रूरता से की गई थी। हमने मुआवजे के रूप में 2 करोड़ की मांग की थी, लेकिन सरकार ने 51 लाख दिए हैं।
अंतिम संस्कार में जुटी भीड़
देवराज का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। छात्र की मौत के बाद विभिन्न समाजों और संगठनों की ओर से पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा, सरकारी नौकरी और परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की गई थी।
मांग पूरी नहीं होने तक उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि, बताया जा रहा है कि 51 लाख रुपये मुआवजे, एक नौकरी और परिवार की सुरक्षा के वादे के बाद वह शांत हुए।