रायबरेली से मनीष वर्मा की रिपोर्ट
रायबरेली। रायबरेली में एक मिलन कार्यक्रम में सरेनी के बैरुआ गांव पहुंचे ऊंचाहार विधायक मनोज पाण्डेय ने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने कहा कहा कि आने वाले समय में जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। बैरुआ के पूर्व ग्राम प्रधान रामनरेश द्वारा आयोजित मिलन कार्यक्रम सम्मान समारोह एवं जनसमस्याओं के साथ संपन्न हुआ।
मनोज पांडेय के बारे में बड़ी बात यह नहीं कि विगत दो चुनाव से वे ऊंचाहार से सपा विधायक बनते आ रहे हैं बल्कि बड़ी बात यह है कि वे सपा छोड़ कर अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस का गढ़ रही है रायबरेली लोकसभा सीट
वहीं यदि रायबरेली कि बात की जाए तो कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर मनोज पाण्डेय भी भाजपा के दावेदारों में से एक हैं जो जोर शोर से जनसंपर्क एवं मिलन कार्यक्रम में सहभागिता निभा रहे हैं।
रायबरेली सीट जीतने के लिए भाजपा ने भी कसी कमर
फिलहाल, अभी तक रायबरेली सीट पर ना तो बीजेपी ने कैंडिडेट उतारा और ना ही कांग्रेस ने। वैसे तो रायबरेली सीट कांग्रेस गढ़ मानी जाती रही है और पिछले कई चुनावों से कांग्रेस ने यहां अपना कब्जा जमा रखा है लेकिन इस बार रायबरेली की हॉट सीट पर कांग्रेस को शिकस्त देने के लिए बीजेपी ने भी कमर कस ली है।
यही वजह है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों यहां से उम्मीदवार घोषित करने को लेकर ऊहापोह की स्थिति में है। फिलहाल कैंडिडेट घोषित होने के बाद ही इस बात के कयास लगाए जा सकेंगे कि रायबरेली सीट पर कौन विजय दर्ज करेगा। इस सबके मद्देनजर 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली का रण काफी दिलचस्प होने वाला है।