कानपुर जेल में बंद डी-टू गैंग के सदस्य व चमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर सबलू बदमाश ने महिला के पति को जमानत दिलवाने के नाम पर व्हाट्सएप कॉल करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये न देने पर हत्या की धमकी दी। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने अपने गुर्गों की मदद से एक लाख रुपये वसूल भी लिए। चार लाख और न देने पर पति की जमानत न होने की धमकी दी। महिला ने चार हिस्ट्रीशीटरों समेत पांच के खिलाफ अनवरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अनवरगंज के बांसमंडी निवासी रहनुमा बानो ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि डी-टू गैंग के सदस्य व चमनगंज थाने के हिस्ट्रीशीटर एचएस नंबर 232-ए एजाजुद्दीन उर्फ सबलू बदमाश पर एक जुलाई को जानलेवा हमला हुआ। आरोप है कि उसने उनके पति मो. नविद का नाम रुपये ऐंठने की नीयत से साजिशन लिखा दिया। पति जेल में बंद हैं। कुछ दिन बाद चमनगंज पुलिस ने सबलू को भी एक रंगदारी के मामले में जेल भेज दिया था। पीड़िता के अनुसार जेल में सबलू ने पति से कहा कि यदि तुम जमानत कराना चाहते हो तो पांच लाख रुपये दो।

