UP: आधार में समस्या से अटक रही एबीसी-अपार की लिंकिंग, छात्र परेशान…अटक जाएगा रिजल्ट

1 Min Read
UP: आधार में समस्या से अटक रही एबीसी-अपार की लिंकिंग, छात्र परेशान…अटक जाएगा रिजल्ट

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एबीसी-अपार आईडी लिंक करने की प्रक्रिया धीमी बनी हुई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की सख्ती के बावजूद बड़ी संख्या में छात्रों की आईडी लिंक नहीं हो पा रही है।

डीन एकेडमिक हेड प्रो. मनु प्रताप ने बताया कि छात्रों को मुख्य रूप से परेशानी आधार कार्ड के माध्यम से एबीसी आईडी बनाने के दौरान आ रही है। एबीसी आईडी प्राप्त करने के लिए पहले भारत सरकार की वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। इसके बाद एबीसी आईडी जारी होती है, जिसे फिर समर्थ पोर्टल से लिंक किया जाता है।

उन्होंने बताया कि छात्रों के आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों से मेल नहीं खा रही हैं। इस कारण एबीसी आईडी बनते समय या समर्थ पोर्टल से लिंक करते समय प्रक्रिया बीच में अटक जा रही है। कई मामलों में छात्रों का नाम आधार में अलग तरीके से दर्ज है, तो कहीं जन्मतिथि में अंतर है। ऐसे में सिस्टम लिंकिंग की अनुमति नहीं देता। विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों को एक सप्ताह का समय दिया गया है। जिन भी छात्रों का समर्थ से यह पहचान पत्र लिंक नहीं होता है उनका रिजल्ट नहीं आ सकेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version