बीएचयू अस्पताल में भर्ती मरीजों का ब्लड सैंपल खुलेआम वार्डों में पहुंचकर दलाल (बाहरी निजी लैब के) निकाल रहे हैं। वार्ड में मरीज के बेड तक पहुंचकर हाथ में वायल लेकर दलाल न केवल ब्लड सैंपल ले रहे हैं बल्कि मौके पर मरीज से रुपये लेते हैं और बाद में जांच रिपोर्ट भी लेकर आते हैं। यह सब काम डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में ही दलाल कर रहे हैं।
अमर उजाला की शुक्रवार को हुई पड़ताल में दोपहर 1.30 बजे एक युवक इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का ब्लड सैंपल निकालते नजर आया। सूचना मिलने पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम भी पहुंची। टीम के आने से पहले ही दलाल वहां से भाग खड़े हुए। बीएचयू अस्पताल परिसर में लगी एलईडी स्क्रीन पर दलालों की फोटो भी चलाई जाती हैं, तब भी इस तरह का खेल बंद नहीं हो रहा है।
बीएचयू अस्पताल में बेहतर जांच, इलाज के लिए वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जिलों, बिहार, झारखंड आदि जगहों से हर दिन ओपीडी में छह हजार से अधिक मरीज आते हैं। इमरजेंसी में भी औसतन 200 से अधिक मरीज 24 घंटे में आते हैं। अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सीसीआई लैब भी हैं, जहां खून से जुड़ी जांच 24 घंटे होती है। इसके बाद भी इमरजेंसी से लेकर सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, अस्पताल के अन्य वार्डों तक बाहरी निजी लैब के दलाल बेधड़क घूम रहे हैं।
मरीजों को बीएचयू की तुलना में जल्द रिपोर्ट दिलाने का झांसा देकर खुद सैंपल निकालकर ले जाते हैं। शुक्रवार की दोपहर में इमरजेंसी वार्ड में अंदर और बाहर दो युवक घूमते रहे। आम तौर पर अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ ड्रेस में ही आईकार्ड लटकाकर ड्यूटी देते हैं।