लखनऊ जिले के निगोहां के बख्तौरीखेड़ा गांव में लालच देकर धर्मांतरण करवाकर ग्रामीणों को ईसाई बनाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी बख्तौरीखेड़ा के मलखान को गिरफ्तार किया है। वह दो वर्ष से धर्म परिवर्तन करने वाला गैंग चला रहा था।
बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख धर्मेंद्र शर्मा की शिकायत पर उसके खिलाफ शनिवार को केस दर्ज किया गया। मलखान अपने खेत में बने हॉल में हर बृहस्पतिवार और रविवार को चंगाई सभा आयोजित करता था। पुलिस ने उसका हॉल सील कर दिया है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बख्तौरीखेड़ा गांव में अनुसूचित जाति के लोगों का ईसाई धर्म में परिवर्तन कराया जा रहा है।
पीजीआई क्षेत्र में आसरा एंक्लेव निवासी धर्मेंद्र के केस दर्ज कराने के बाद आरोपी मलखान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो बाइबिल और प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद हुई है। आरोपी के साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। मलखान को पकड़ने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।
12 लोगों का करा चुका है धर्म परिवर्तन
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि पूछताछ और जांच में सामने आया कि मलखान 12 लोगों का धर्म परिवर्तन करा चुका है। पुलिस इन लोगों से संपर्क करने में लगी है। चंगाई सभा में आने वाले लोगों को मलखान व उसके साथी लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते थे।
बैंक खातों की चल रही जांच
जांच में यह भी पता चला कि मलखान ने वर्ष 2016 में ईसाई धर्म अपना लिया था। इसके बाद से वह इलाके में धर्म परिवर्तन का गैंग चलाने लगा। पुलिस को आरोपी के दो बैंक खातों का पता चला है। जानकारी जुटाई जा रही है कि उसे फंडिंग कहां से मिल रही थी और कौन लोग उसकी मदद कर रहे थे। धर्म परिवर्तन करवाने वालों के खाते भी पुलिस खंगाल रही है।

